Madhya Pradesh: महाकुंभ के कारण रीवा-प्रयागराज हाईवे पर भीषण जाम, प्रशासन अलर्ट मोड पर…

Madhya Pradesh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का प्रभाव रीवा के नेशनल हाईवे पर साफ नजर आ रहा है, छुट्टियों के दौरान महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Advertisement

प्रयागराज के पार्किंग स्थल फुल हो जाने के कारण रीवा के चाकघाट बॉर्डर पर वाहनों को रोका जा रहा है. वहीं, मनगवा से मिर्जापुर जाने वाले रूट को फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो चाकघाट बॉर्डर से नारीबारी तक करीब 12 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। रीवा के ग्रामीण एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिससे प्रयागराज के पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए हैं। परिणामस्वरूप, रीवा-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, इस मार्ग से मात्र एक घंटे में 1500 वाहन गुजर रहे हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है, बल्कि लंबा जाम भी लग गया है. इस स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयासरत है.

यात्रियों के अनुसार, जाम में फंसे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. नागपुर से आए कुछ यात्रियों ने बताया कि वे सुबह 9 बजे से इस मार्ग पर हैं और करीब 10 बजे से जाम में फंसे हुए हैं। कुछ यात्रियों ने बताया कि स्थिति में सुधार तो हुआ है, लेकिन ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा होने के कारण अभी भी कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.

पिछले 24 घंटों में करीब 35,000 से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरे हैं, जबकि मौजूदा क्षमता केवल डेढ़ से दो हजार वाहन प्रति घंटे की है.

प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए ट्रैफिक डायवर्सन किया है, जिसकी शुरुआत नारीबारी से हुई है. लोगों की सुविधा के लिए वाहनों को मनगवा से मिर्जापुर रूट की ओर मोड़ा जा रहा है, ताकि वहां पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। फिलहाल, प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है.

Advertisements