Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल, पत्रकार की शिकायत पर घूस लेते दरोगा जी रंगेहाथ धरे गये

 

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पुलिस की साख पर धब्बा लगा है। यहां घूस लेते हुए एक उपनिरीक्षक गिरफ्तार किए गए हैं। थाना जिगना में तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद को एंटी करप्सन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

टीम ने नगद रुपए के साथ उपनिरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार दरोगा को अपने साथ ले गई‌ है. जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, यह पूरी कार्रवाई एक पत्रकार की शिकायत पर हुई है। एंटी करप्शन की टीम ने जिगना थाना पर तैनात उपनिरीक्षक को पांच हजार की घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिनको लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा होती रही है। क्षेत्र के चर्चित गोगांव गांव के कछूआ सेंचुरी क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन के आरोप में खनन विभाग द्वारा पूर्व में एक नामजद समेत 10/15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया था। मामले में ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया गया था। गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र मनिक बहादुर सिंह जो एक दैनिक अखबार के जिला संवाददाता है जिनको जिगना थाना पर तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद द्वारा पांच हजार ना देने पर मुकदमें में फंसाने को लेकर बार बार प्रताड़ित किए जाने लगा। इसकी शिकायत प्रमोद कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम से कर दी थी. शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया था, कि शनिवार को शाम पांच बजे जिगना थाना पर तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद थाना से चन्द कदम दूर रह रहे अपने कमरे के अन्दर प्रमोद कुमार सिंह से पांच हजार की घुस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिये गए. उसके बाद हाथ धुलवाकर सत्यता पाए जाने पर दरोगा को अपने साथ लेकर चली गई.

एंटी करप्शन टीम द्वारा दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद हड़कंप मच गया था.

Advertisements
Advertisement