Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: सतना में सीवर लाइन खुदाई के दौरान बड़ा हादसा: पोकलेन मशीन पलटने से ऑपरेटर की मौत, शव निकालने के लिए कटर मशीन से रेस्क्यू जारी

 

Madhya Pradesh: सतना में शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ. वार्ड क्रमांक-26 राजेन्द्र नगर निशांत विहार इलाके में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान पोकलेन मशीन गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में मशीन के ऑपरेटर मनीष तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई.

पीसी स्नेहिल कंपनी द्वारा सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, लाइन की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंसी और मशीन पलट गई. मनीष मशीन के नीचे दब गया.

मृतक मनीष तिवारी सीधी जिले का रहने वाला था। वह लंबे समय से ठेका कंपनी की मशीन चलाने का काम कर रहा था। घटना के बाद मौके पर नगर निगम कमिश्नर और सीएसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए.

शव को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, पोकलेन मशीन के नीचे से ऑपरेटर के शव को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement