Left Banner
Right Banner

बारात में हुड़दंग… स्कूल में घुसकर युवकों ने शिक्षकों से की बदसलूकी, बच्चों में दहशत, Video

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम महेश्वरी में एक बारात ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए हुड़दंग किया. हूटर बजाते हुए गाड़ियों का काफिला निकला, जिसमें युवक गाड़ियों की छतों पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे और पटाखे फोड़ रहे थे. यह शोर-शराबा पास के आयशा जूनियर हाई स्कूल के लिए परेशानी का कारण बन गया, जहां पढ़ाई के दौरान बच्चे डर और तनाव में आ गए.

दरअसल, घटना के दौरान विद्यालय में कक्षाएं चल रही थीं, लेकिन बारात के तेज शोर और पटाखों की आवाज से बच्चों में दहशत फैल गई. शिक्षक भी इस उत्पात से घबरा गए. स्कूल के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापकों ने जब बारात में शामिल युवकों को समझाने का प्रयास किया, तो वे आक्रामक हो गए और स्कूल में घुसकर हंगामा करने लगे.

शिक्षकों से बदसलूकी, बच्चों में दहशत

गाड़ियों की छतों पर खड़े युवक लगातार पटाखे फोड़ रहे थे और शोर मचा रहे थे. जब शिक्षकों ने इसका विरोध किया, तो बारात में शामिल कुछ युवक स्कूल में घुस गए और अध्यापकों से दुर्व्यवहार करने लगे. यह देख बच्चे और अधिक सहम गए, जिससे पूरे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

स्कूल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत

विद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों के मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं और समाज में अराजकता को बढ़ावा देती हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बारातियों पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement