हाथरस: मुठभेड़ के दौरान हाथरस पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, दूल्हे के पिता से बैग छिनकर भागा था आरोपी…

हाथरस: सादाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोलू निवासी मोनिया, थाना सादाबाद के रूप में हुई है. पुलिस को इस बदमाश की लंबे समय से तलाश थी, जो कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, 7 फरवरी 2025 को सादाबाद में एक बारात के दौरान दूल्हे के पिता से बैग छीनने की घटना हुई थी। इसके अलावा, 21 दिसंबर 2024 को एक मिष्ठान भंडार में फायरिंग की वारदात भी सामने आई थी। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपी गोलू ने पुलिस पूछताछ में इन दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोलू पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह पहले भी जेल जा चुका है और नकबजनी, लूट और चौथ वसूली जैसी वारदातों में लिप्त रहा है, पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और लूट के 20 हजार रुपये बरामद किए हैं.

Advertisements
Advertisement