हसनपुर BRC में शिक्षकों द्वारा TLM मेला का आयोजन, BEO डॉ. संगीता मिश्रा रहीं चीफ गेस्ट

समस्तीपुर : बिहार समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीआरसी सकरपुरा के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता मिश्रा व संचालन शिक्षक शिवजी मिश्रा के द्वारा किया गया.

 

वहीं इस मेले में संकुल के अंतर्गत विभिन्न मध्य व उच्च विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा स्वनिमित एक से बढ़कर एक टीएलएम को प्रस्तुत किया गया. वहीं गणित और विज्ञान की टीएलएम काफी सराहनीय रहा.

 

मौके पर मुख्यअतिथि ने टीएलएम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से शिक्षक-शिक्षिकाओं को पठन-पाठन में एक नया आयाम मिलता है. शिक्षा को रुचिकर व व्यावहारिक बनाने में टीएलएम की भूमिका महत्वपूर्ण है.

मेले में भाग लेने वाले शिक्षक/शिक्षिकाऔ ने बताया कि, प्रारंभिक सकूलों शिक्षिका ने बताया कि प्रारंभिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को उनके ही स्थानीय भाषा में पढ़ाया जा रहा है. टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) से माध्यम से भी स्थानीय भाषा में पढ़ाई करने की सुविधा के उद्देश्य सीआरसी स्तर मेला का आयोजन किया गया हैं. मौके पर बीआरपी, अकाउंटेड, संकुल समन्वयक सहित कई शिक्षक मौजूद है.

Advertisements
Advertisement