Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव मुंढाल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 31 वर्षीय कृष्ण कुमार अपने घर के एक कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता का नाम दिलीप सिंह बताया जा रहा है. शनिवार सुबह करीब 7 बजे दरोगा जगत सिंह ने बताया कि, कृष्ण कुमार के शरीर पर न तो फांसी के निशान थे और न ही किसी तरह की चोट के संकेत मिले हैं. इस घटना को लेकर गांव में आत्महत्या की चर्चाएं तेज हैं, लेकिन पुलिस हर संभव एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.