Uttar Pradesh: पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों के एक करोड़ से अधिक कीमत के मकान कुर्क किये…

Uttar Pradesh: इटावा एसएसपी संजय कुमार के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिविल लाइन प्रभारी यशवंत सिंह द्वारा अभियुक्त पर सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई.

Advertisement

प्रभारी थाना निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि, गिरोह बनाकर फर्जी तरीके से समाज विरोधी कार्य करने एवं आपराधिक कार्य कर अवैध तरीके से सम्पित्त अर्जित करने वाले अभियुक्त इन्द्रपाल यादव पुत्र स्व. रामनाथ निवासी हाल निवासी अशोकनगर पश्चिम थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद, मूल निवासी ग्राम मोहन पुर राहिन थाना चैबिया, अशोक यादव पुत्र स्व. रामनाथ निवासी हाल निवासी अशोकनगर पश्चिम थाना फ्रेंड्स कालोनी मूल निवासी ग्राम मोहनपुर राहिन थाना चैबिया के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज किया गया. कार्यवाही मे नायब तहसीलदार डा. प्रीती सिंह, हल्का लेखपाल अभिनव चैहान रहे.

विवेचना के दौरान जानकारी हुई कि, अभियुक्त द्वारा अपराध एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप कर काफी संपत्ति अर्जित की गई है. जिसके तहत अभियुक्तों के विरूद् गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई. इसी के तहत जिलाधिकारी द्वारा अभियुक्त की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश दिए. शनिवार को राजस्व व थाना सिविललाइन पुलिस व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति से निर्मित अभियुक्त इन्द्रपाल यादव पुत्र स्व. रामनाथ का मकान जिसकी कीमत 5853360 तथा अशोक यादव का मकान 5518860 कीमत कुर्क किया गया.

Advertisements