सुल्तानपुर: प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक श्रद्धालु की हूई मौत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. महाराष्ट्र के थाणे से महाकुंभ स्नान करने आए 74 वर्षीय जनेश्वर कुमार त्यागी की तेज रफ्तार बस की टक्कर से मौत हो गई। जनेश्वर अपनी पत्नी, पुत्र और बहू के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने आए थे। वे अपने प्राइवेट कार से कोतवाली देहात के उतरी स्थित यादव होटल पर रुके। परिवार के सदस्य होटल में चाय पी रहे थे, इसी दौरान जनेश्वर पेशाब करने के लिए सड़क पार कर गए. वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाल नारद मुनि सिंह खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिवार की हर संभव मदद की. कोतवाल ने शव का पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की. उन्होंने परिजनों के खाने-पीने और आराम की भी व्यवस्था की. परिवार की योजना अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद मुंबई लौटने की थी. लेकिन यह दुर्घटना होने से परिवार में शोक छा गया.

पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements