Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर चीनी मिल का पेराई सत्र 70 दिन में समाप्त, पिछले साल से 3 लाख क्विंटल कम हुई पेराई

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले की एकमात्र किसान सहकारी चीनी मिल का वर्तमान पेराई सत्र मात्र 70 दिन चला। इस दौरान 5.36 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर 41 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया. यह पिछले वर्ष की तुलना में 3 लाख क्विंटल कम है. चीनी मिल का शुभारंभ 12 दिसंबर को हुआ था. वर्तमान सत्र में मिल लगभग 160 घंटे तकनीकी खराबी और गन्ने की कमी के कारण बंद रही. मिल ने इस सत्र में 19.83 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा. इसमें से 13.25 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया गया है.

प्रधान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि, शेष भुगतान के लिए प्रयास जारी है. गन्ना उत्पादन में कमी का मुख्य कारण चार गन्ना क्रय केंद्रों का दूसरी मिलों से जुड़ना है. शासन ने धनपतगंज और पटना केंद्र को मोतीनगर मसौधा अयोध्या से तथा सेमरी व विरसिंहपुर केंद्रों को मिझौड़ा चीनी मिल अंबेडकर नगर से जोड़ दिया। इससे मिल का गन्ना क्षेत्र 900 हेक्टेयर कम हो गया.

शासन तक नहीं उठाया भाजपा विधायको ने मुद्दा और भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, केवल सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधि झूठी वाहवाही बटोरने में लगे रहे. जिससे किसानों में रोष है.

Advertisements
Advertisement