गोवा के मंद्रेम इलाके कुत्ता टहलाने को लेकर हुए विवाद में एक आदमी ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. दिल्ली के रहने वाले आरोपी व्यक्ति मंद्रेम इलाके में कुत्ता टहला रहा था. इस दौरान मृतक के बेटे ने उसे घर के आसपास कुत्ता टहलाने के लिए मना किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. विवाद देखते ही देखते इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी ने एक महिला को अपनी गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
दिल्ली का रहने वाले दीपक राजीव बत्रा अपने माता-पिता के साथ गोवा के मंद्रेम इलाके में टहल रहा था. इसी दौरान मारिया नाम की महिला के बेटे ने उससे कहा कि वह अपने कुत्ते को उसके घर के पास ना टहलाएं. यह बात सुनते ही बत्रा गुस्से आग बबूला हो गया. दोनों के बीच विवाद होने लगा. देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई, दोनों तरफ भी आईं. इसके बाद गुस्से में आकर दीपक बत्रा अपने माता-पिता के साथ कार में बैठ गया.
विवाद के बाद कार कुचली महिला
इसके बाद दीपक बत्रा ने गुस्से में आकर मारिया को बेरहमी से कार से कुचल दिया. गंंभीर रूप से घायल मारिया को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और गांवावालों ने पूरी रात स्थानीय थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. इसी दौरान उन्होंने आरोपी की गिरफ्तार और सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भेज दिया है.
पुलिस ने जब्त की कार
उत्तर गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने बताया कि उन्हें एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले ने बताया था कि एक महिला को कार ने टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. एसपी अक्षत ने बताया कि महिला को टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया गया है
आरोपी गिरफ्तार
साथ ही गोवा पुलिस ने दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रहने वाले आरोपी दीपक बत्रा को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कौशल ने आगे बताया कि आरोपी के हाथों पर काटने के निशान थे. जिसकी मेडिकल जांच कराई गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक बत्रा दुबई में शेफ का काम कर चुका है.