Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: नौकरी के लिए कंबोडिया गया, अब मिली बेटे की मौत की खबर; सदमे में घरवाले; पूरी कहानी

कंबोडिया की एक IT कंपनी में नौकरी कर रहे यूपी के सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के पिता ने आईटी कंपनी के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिवार के लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर युवक के शव को जल्दी इंडिया लाने की कोशिश कर रहे हैं.

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड स्थित पुष्पांजलि विहार का रहने वाला प्रियांशु (26) तायल कंबोडिया में लगभग चार से पांच महीने से आईटी कंपनी में नौकरी के लिए गया था. कंपनी के अधिकारियों ने परिवार को बताया कि प्रियांशु की मौत हो गई है. इस खबर को सुनने के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अब परिजन मृतक बेटे के शव को सहारनपुर लाने की कवायद में जुटे हुए हैं.

कंबोडिया में काम करने वाले भारतीय युवक की मौत

मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया उनका बेटा कंबोडिया की एक आईटी कंपनी में काम कर रहा था. बेटे के दो दिनों से तबियत खराब थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. पिता का कहना है कि कंपनी की लापरवाही के चलते बेटे की मौत हुई है. मौत का सही कारण किसी को पता नहीं है. मुझे कंपनी से कॉल आया कि आपका बेटा 20 फरवरी को एक्सपायर हो गया है. मेरे दो बेटे है छोटा बेटा पढाई कर रहा है और बड़े की मौत हो गई है.

परिवार में पसरा मातम

मृतक के पिता एक छोटी से दुकान चलाते है. प्रियांशु के पिता ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ एंबेसी से गुहार लगा रहे ताकि बेटे का शव जल्दी भारत लाया जा सके. दो दिन पहले बेटे से बात हुई थी. बेटे ने बताया था कि उसकी तबीयत खराब है और अब उसकी मौत की खबर ने सबसे हैरान और परेशान कर दिया है. मौत की खबर के बाद से ही मृतक के परिवार में मातम पसर गया है.

Advertisements
Advertisement