फिल्ममेकर Rohit Shetty की फिल्मों में ज्यादातर अजय देवगन और अक्षय कुमार ही नजर आते हैं. खासतौर पर रोहित की फिल्मों में अजय तो होते ही हैं. फिर चाहे कोई एक्शन फिल्म हो या कॉमेडी पिक्चर हो. लेकिन 350 करोड़ के बजट में बनी Singham Again के फ्लॉप होने के बाद अब रोहित शेट्टी ने नए एक्टर के साथ काम करने मन बनाया है. डायरेक्टर एक बार फिर से कॉप फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि इस बार पुलिस की कहानी रियल लाइफ स्टोरी होने वाली है और इस फिल्म के रोहित ने इस बार John Abraham को चुना है.
रोहित शेट्टी अब फिक्शनल कॉप फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं और अब बड़े पर्दे पर वो एक रियल लाइफ पुलिस वाले की कहानी को पेश करने की तैयारियों में जुट गए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि रोहित पहली बार मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक के लिए जॉन अब्राहम के साथ काम करेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी जॉन के साथ मार्च में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे.
रियल लाइफ पुलिस वाले की कहानी
जॉन अब्राहम की इस फिल्म का अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस कॉप फिल्म में जॉन मारिया का किरदार निभाने वाले हैं. देश के कुछ बेहद सेंसीटिव और बड़े जोखिम वाले मामलों में मारिया की भागीदारी रही है. ये एक शानदार फिल्म होने वाली है. जिसे हाई-ऑक्टेन, लार्जर-दैन-लाइफ कहानियां बड़े पर्दे पर पेश करने वाले रोहित शेट्टी बड़ी गंभीरता के से बना रहे हैं. ये फिल्म राकेश मारिया के 2020 के संस्मरण, लेट मी से इट नाउ पर बेस्ड होगी. जॉन को पिछली बार 1000 करोड़ी पठान में विलेन बने देखा गया था.
45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल तैयार
फिल्म का काम फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और मार्च के मिड में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार रोहित शेट्टी इस फिल्म को इसी साल जून तक खत्म भी करना चाहते हैं. बिना किसी रुकावट के डायरेक्टर की प्लानिंग इस फिल्म को 45 जिन के शेड्यूल में पूरा करने की है. इस फिल्म के बाद, शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के अगले सीज़न की शूटिंग करेंगे और उसके बाद, वह ‘गोलमाल 5’ पर काम करना शुरू करेंगे, जिस पर अगले साल की शुरुआत में काम शुरू किया जा सकता है.