इटावा: हजारी महादेव मंदिर भंडारा अनुमति पर समिति ने की जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इटावा : हजारी महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर लगने वाले विशाल भंडारा व चिकित्सा शिविर को अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज़ कालिका माता सुंदर काण्ड सेवा समिति ऊसराहार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ताखा को देकर शिवभक्त श्रृद्धालुयों के हितार्थ आयोजन रोकने की जांच कराने की मांग की है.

Advertisement

जनपद के प्रसिद्ध हजारी महादेव मंदिर पर ऊसराहार की कालिका माता सुंदर काण्ड सेवा समिति के सदस्य और व्यापारी मिलकर आने वाले सभी कांवरियों के लिए विशाल भंडारा और चिकित्सा शिविर विगत 12 वर्षों से आयोजित होता रहा है. इस वर्ष भी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को 22 जनवरी को निर्धारित स्थान पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। जिस पर कार्यक्रम प्रारंभ होने के एक दिन पहले तक अनुमति नहीं दी गयी है. जिससे समिति कोई तैयारी भी नहीं कर पा रही है. इस सम्बन्ध में थाना ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस‌ में पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा को सौंपा.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि 12 वर्षों से श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ, रुद्राभिषेक, सुंदर काण्ड पाठ और विशाल भंडारा एवं चिकित्सा शिविर आयोजित होता रहा है जिसकी अनुमति अभी तक नहीं दी गई है. जिससे कार्यक्रम को आयोजित करने में समय न रहने के कारण तैयारियां प्रभावित हो रही है.

Advertisements