Left Banner
Right Banner

मऊगंज के हनुमना में श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे

मऊगंज : हनुमना तहसील क्षेत्र के पटेहरा गांव के पास शनिवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. काशी-अयोध्या की धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

 

तेलंगाना के राजना जिले के मुस्तफाबाद थाना क्षेत्र के पोतगल गांव निवासी गोट्टे राज (53) अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे. वे अपनी कार (TS 09 EC 4437) से प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में भगवान राम और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे.

 

पटेहरा गांव के पास अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MP 22 ZB 7797) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को थाने ले जाकर उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था की. गोट्टे राज और उनके परिवार ने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार जताया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक से पूछताछ जारी है.

Advertisements
Advertisement