National Anthem Controversy: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजाने को लेकर ICC पर भड़का PCB, मांगा जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 4 मैच भी खेले जा चुके हैं लेकिन विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, शनिवार 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. इस दौरान एक-एक कर दोनों टीमों का राष्ट्रगान स्टेडियम में चलाया जाना था. लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम से पहले भारत के राष्ट्रगान जन गण मन के बोल गूंजने लगे. अब इसे लेकर बवाल मच गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ब्लंडर से आईसीसी पर भड़क उठा है और उससे जवाब भी मांगा है.

Advertisement

PCB ने विवाद पर क्या कहा?

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान देश पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है. वो अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. इसलिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है. उसने इसके लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था और इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाली ICC को दोषी ठहराया है. पीसीबी का कहना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने के बावजूद भारत के नेशनल एंथम को शामिल किया. वहीं मेजबानी भले की पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन इसकी हर एक चीज की देखरेख और अंजाम देने का काम आईसीसी के ऑफिशियल्स के हाथों में है. इसलिए इस गलती की जिम्मेदारी आईसीसी पर है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. उसने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम समेत कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम को भी अपग्रेड किया है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी मैच में इस ब्लंडर से उसकी जमकर फजीहत हुई है. जैसे ही स्टेडियम के डीजे ने भारतीय राष्ट्रगान बजाया, वैसे ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों का शोर गूंज उठा. हालांकि तुरंत ही राष्ट्रगान रोका गया और कुछ सेकेंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का एंथम शुरू हुआ. मगर ये कुछ सेकेंड की गलती ही पाकिस्तान का मजाक बनाने के लिए काफी थी और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी ट्रोल किया जाने लगा. इसके वीडियो भी काफी वायरल हो गए.

लोगो पर हुआ था विवाद

हाल ही में हुए भारत-बांग्लादेश मैच के लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं होने को लेकर भी बवाल मचा था. दरअसल, टीम इंडिया के मैच के लाइव ब्रॉडकास्टिंग में स्क्रीन पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो तो दिखा, लेकिन उस पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं था. इससे पीसीबी काफी नाराज हुई थी और उसने इस गलती के लिए भी आईसीसी से सफाई मांगी थी.

Advertisements