‘बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान…’ राहुल गांधी पर गरम हुए मायावती के भतीजे आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उदित राज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला और उदित राज को पार्टी से निकालने की मांग की.

कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने हाल ही में मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी. इस विवाद के बीच उदित राज दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले और दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से आकाश आनंद और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने की अपील की.

इस घटनाक्रम के बाद आकाश आनंद ने एक बार फिर X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लिया और कांग्रेस पर बहुजन आंदोलन के अपमान का आरोप लगाया. आकाश आनंद ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कांग्रेस के ये नेता बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं.

उन्होंने लिखा कि करोड़ों दलितों, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों का स्वाभिमान जगाने वाले संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर क्या कांग्रेस की मेहरबानी की वजह से पूजनीय हैं? पहले मायावती का गला घोंटने की धमकी देने के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बाबासाहेब के योगदान पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है, वह बताता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व की बाबासाहेब के प्रति क्या सोच है.

 

आकाश आनंद ने आगे लिखा कि संसद में शोर मचाने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते हैं. उन्हें बाबासाहेब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए. मैं यह साफ कर दूं कि बाबासाहेब करोड़ों बहुजनों के भगवान हैं, और हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 

आकाश आनंद के इस बयान के बाद कांग्रेस और बसपा के बीच तनाव और बढ़ गया है. बसपा ने पहले भी कांग्रेस पर दलित समाज की अनदेखी और बहुजन आंदोलन के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की ओर से अब तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisements
Advertisement