बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भारत – नेपाल सीमा से सटे एक ग्राम में गश्त के दौरान पुलिस ओर एसएसबी ने दो नेपाली व्यक्तियों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपए की कीमत की स्मैक बरामद हुई है.
मोतीपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक नवनीत भास्कर, आरक्षी राम आशीष ,सूरज कुमार, अखिलेश कुमार और एसएसबी के जवानों के साथ भारत नेपाल सीमा पर बलई ग्राम के पास गश्त कर रहे थे इसी दौरान पिलर संख्या 665/5 के पास दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में चहल कदमी करते हुए नजर आए और पुलिस को देख दूसरी तरफ भागने लगे.
इस पर पुलिस टीम और एसएसबी ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया तलाशी के दौरान उनके पास से कपड़ों में छुपा कर रखी 23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसके पश्चात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी मोतीपुर राजकुमार पांडे के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल के सुर्खेत जिले के गणेश गुरुंग और देवेंद्र थापा के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.