Left Banner
Right Banner

यूपी के हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन छात्राओं समेत चार की हुई मौत

 

हाथरस : यूपी के हाथरस जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई. हादसा थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ. इस घटना में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय इगलास में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, आगरा निवासी शहजाद अपनी दो बहन नरगिस और शहनाज के साथ छात्रा पीहू को बाइक पर इगलास से आगरा लेकर जा रहा था. जैसे ही उनकी बाइक हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र में हाईवे पर पहुंची, तभी मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के सामने अचानक एक रिक्शा आ गया. रिक्शा को बचाने के प्रयास में शहजाद की बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और चारों लोग सड़क पर गिर गए, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने चारों लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

हादसे में 16 वर्षीय शहनाज, 14 वर्षीय नरगिस और 12 वर्षीय पीहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सीएचसी सादाबाद से गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शहजाद की भी मौत हो गई.

इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने और लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement