अमेठी : मोहनगंज थाना क्षेत्र के तिलोई-सेमरौता मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 62 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा सुभाष पशुपति नाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी और मोहनदेई के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ई-रिक्शा पर लदा दरवाजा बाहर निकला हुआ था, जो अचानक उनकी बाइक से टकरा गया.
हादसे में हेलमेट पहने होने के कारण सुनील कुमार को मामूली चोटें आईं, लेकिन पीछे बैठी सुनीता देवी और मोहनदेई गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तिलोई ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में दोनों महिलाओं को रेफरल अस्पताल भेज दिया.
इलाज के दौरान सुनीता देवी की मौत हो गई, जबकि मोहनदेई की हालत चिंताजनक बनी हुई है.थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है. मृतक सुनीता देवी के 10 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी के सिर से मां का साया उठ गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर है.