शर्मनाक… डेथ सर्टिफिकेट के लिए दर-दर भटक रहा कोलकाता रेप-मर्डर कांड की पीड़िता का परिवार

कोलकाता के जिस RG कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, उस मामले की पीड़िता के परिवार को अपनी बेटी के डेथ सर्टिफिकेट के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

Advertisement

पीड़िता के मामता पिता का आरोप है कि वे डेथ सर्किफिकेट के लिए कभी अस्पताल तो कभी कोलकाता नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दोनों ही सर्टिफिकेट का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ रहे हैं.

डेथ सर्टिफिकेट का कर रहे इंतजार

बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पानीहाटी नगर पालिका ने दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी कर दिया था, लेकिन पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि वे अब तक कोलकाता नगर निगम (KMC) से मिलने वाले डेथ सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं.

परिवार को भटका रहे अधिकारी

ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने बताया कि जब उन्होंने KMC से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि RG कर की तरफ से डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. वहीं, जब उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने डेथ सर्टिफिकेट केएमसी से मिलने की बात कही.

आरोपी ने डॉक्टर पर किया था अटैक

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की 9 अगस्त 2024 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि आरोपी सुबह करीब 4 बजे चेस्ट मेडिसिन के सेमिनार रूम में पहुंचा था. उस वक्त जूनियर डॉक्टर कंबल ओढ़कर सो रही थी. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पहले उसके शरीर पर कई हमले किए. फिर कंबल हटाया.

रेप के बाद की गई थी हत्या

जब ट्रेनी डॉक्टर ने आरोपी का विरोध किया था तो उसने हमला किया. हमला करने के बाद आरोपी ने उसका गला पकड़ा और चेहरे, पेट और छाती पर कई मुक्के मारे. इससे पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी ने ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी थी.

Advertisements