लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: टेंगनमाड़ा में विदाई के पहले दुल्हन ने किया मतदान और बारात वापसी के बाद दुल्हा ने मरवाही में किया मतदान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर एक बार फिर सामने आई है..जहा एक ओर दुल्हन ने विदाई से पूर्व मायके में वोट किया तो दूसरी ओर दुल्हन को विदाई कर अपने गांव पहुंचे दूल्हा ने अपने गांव के मतदान केंद्र में वोट डाला है और लोकतंत्र की इस महापर्व में दोनों ने अपनी जिम्मेदारी निभाया है.

Advertisement

दरअसल मरवाही के मझगंवा निवासी दूल्हा हेमंत पड़वार का बारात बिलासपुर जिले के करवां टेगनमाड़ा गया था, जहा दुल्हन पूजा पड़वार के साथ दोनों की शादी कल हुई है. शादी के बाद दुल्हन ने विदाई के पूर्व आज रविवार को ग्राम करवा टैंगनमाड़ा में वोट किया और वापस आकर ग्राम मझगवां में दूल्हा ने मतदान किया.

बता दे की दूल्हा और दुल्हन दोनों में अलग-अलग जिलों में मतदान किया शादी के बाद विदाई के पहले दुल्हन ने जहां बिलासपुर जिले में मतदान किया तो वहीं दुल्हन को ब्याह कर वापस आए दूल्हा ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही ब्लॉक में मतदान किया इन दोनों के मतदान करने के जज्बे की जगह-जगह चर्चा हो रही है और लोग सराहना कर रहे हैं.

 

Advertisements