सुपौल में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्कार्पियो समेत 846 लीटर नेपाली शराब जब्त

सुपौल : किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध पर थरिया चौक के समीप पुलिस ने एक स्कार्पियो से काफी मात्रा में देसी चुलाई शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में एनएच के रास्ते शराब की खेप ले जाई जाने वाली है.

Advertisement

 

सूचना के आलोक में एएसआइ विजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त स्कार्पियो को कोसी पूर्वी तटबंध पर थरिया चौक के समीप खदेड़ कर पकड़ लिया गया. चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो 24 बोरे में रखे 94 कार्टन में 846 लीटर नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी शराब मिली. स्कार्पियो को थाना लाया गया.

 

मामले में स्कार्पियो में रखा कागजात एवं सबूत के आधार पर उक्त स्कार्पियो मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एएसआइ के अलावा एसआइ सुरंजन सिंह, जवान संजय सिंह, अमन कुमार सहित अन्य थे. आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का मामला थमने का नहीं ले रहा है. नित्य दिन शराब की खेप बरामद की जा रही है परंतु तस्कर इस अपने कारनामे से बाज नहीं आ रही है.

 

इतना ही नहीं भारत-नेपाल सीमा पर भी नित्य दिन नेपाली शराब की खेप पकड़ी जा रही है. कभी तस्कर कोसी नदी में छलांग लगा कर भाग खड़ा होता है तो कभी गिरफ्त में होता है. खैर जो भी हो बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब के कारोबार का मामला थमने का नहीं ले रहा है.

Advertisements