चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना चौराहे पर 19 फरवरी की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मिर्जापुर जनपद के शेरपुर निवासी और मुगलसराय में कार्यरत अजीत निषाद ने पुलिसकर्मियों पर 15,250 रुपये लूटने का गंभीर आरोप लगाया है. यह मामला पुलिस प्रशासन की छवि को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.
पीड़ित अजीत निषाद ने बताया कि 19 फरवरी की शाम 5 बजे, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तब गोधना मोड़ के पास सफेद गाड़ी में सवार पांच लोगों ने उन्हें रोका. इनमें से तीन लोग पुलिस की वर्दी में थे, जबकि दो सादे कपड़ों में. तलाशी के बहाने अजीत को गाड़ी में बैठाया गया और कुछ दूरी पर ले जाकर उनकी सैलरी के 15,250 रुपये छीन लिए गए.
अजीत का दावा है कि उन्हें रात 12 बजे गाड़ी से उतार दिया गया और उनकी मोटरसाइकिल लौटा दी गई. आरोपियों ने धमकी दी कि मामले का खुलासा करने पर उन्हें झूठे केस में फंसा दिया जाएगा.
घटना के बाद अजीत ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और उन्हें अलीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराने को कहा. लेकिन जब अगले दिन पीड़ित अलीनगर थाना पहुंचे, तो वहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी.
मजबूर होकर अजीत ने एसपी चंदौली के कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. अजीत ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की।
यह घटना न केवल पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर भी गहरा असर डालती है. यह मामला पुलिस विभाग की छवि और जनता के विश्वास को झकझोरने वाला है. अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं.