सहारनपुर: जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर आज चेकिंग के दौरान खनन विभाग की टीम तथा तथा परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही के चलते अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सात डंपरों (घोड़ा) पर विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर पुलिस की सपूर्द कर दिया गया.
खनन अधिकारी अभिलाष चौबे तथा परिवहन अधिकारी ( एआरटीओ) वीवी शुक्ला ने बताया कि आज गांव भलस्वा ईसापुर के निकट स्टेट हाईवे पर ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन को लेकर दोनों विभागों की संयुक्त टीमे चेकिंग कर रही थी.
इसी बीच खनन सामग्री से भरे एक डंपर को रोकने का प्रयास किया गया डंपर चालक ने तेज गति से डंपर को गांव उमाही के निकट एक ईंट भट्ठे पर ले गया जहां कई डंपर खनन सामग्री से भरे पहले ही सुरक्षित स्थान मानते हुए खड़े थे.
टीम ने पीछा करते हुए सभी खनन सामग्री से भरे डंपरों को कब्जे में लेकर दोनों विभागों की टीम ने खनन सामग्री एवं ओवरलोडिंग से भरे सात डंपरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस के सपूर्द कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त तथा और लोडिंग को लेकर खनन माफिया में हड़कंप मच गया.