जबलपुर : शहर के प्रमुख चौराहों पर चाक-चौबंद, पुलिस कर रही चाकूबाजों को चेक, क्षेत्र के मोहल्ले में चाकूबाज कर रहे खूनी संघर्ष

जबलपुर : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां देखो बदमाश पुलिस को खुलेआम चैलेंज देते नजर आ रहे जबलपुर पुलिस लगातार दावा करती है कि वह चाकू बाजी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करती है. लेकिन कहीं ना कहीं आरोपी पुलिस को खुलेआम चैलेंज देते नजर आ रहे ताजा मामला जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शक्तिनगर बदनपुर आंगनबाड़ी के पास है, जहां मामूली बात को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

मेडिकल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि अभय राकेशसिया बदनपुर थाना गढ़ा क्षेत्र का निवासी जो अपने घर के पास दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था इसी दौरान बाइक में सवार बदमाश अमित बेन,और उसका साथी अमित आए और बीड़ी मांगने लगे. जब युवक ने बीड़ी देने से मना कर दिया तो युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements