उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती का प्रेमी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग करते-करते विवाद हो गया. इसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. घटना प्रेमनगर इलाके की है. युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है.
युवती बरेली के फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली थी और बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां की मौर्य गली के रहने वाले युवक से उसका प्रेम संबंध था.दोनों पहले साथ में काम करते थे. लेकिन छह महीने पहले युवती ने प्रेमनगर के एक शोरूम में सेल्सगर्ल की नौकरी शुरू कर दी थी. शुक्रवार की सुबह युवती रोज की तरह अपने काम पर पहुंची. वह अपने प्रेमी से चैटिंग कर रही थी. लेकिन इसी बीच, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. इस बहस के बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. इसमें युवती को जहरीला पदार्थ खाते हुए साफ देखा जा सकता है. जहरीला पदार्थ पीने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी. घटना के कुछ देर बाद युवती का प्रेमी भी मौके पर पहुंचा. बातचीत के दौरान जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी तो प्रेमी उसके शरीर को लात से हिलाते हुए दिखा. यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई.
परिजन ने फिर कराया पोस्टमार्टम
शनिवार सुबह युवती के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद से आरोपी प्रेमी घर से फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.