मिर्ज़ापुर: सरकारी अस्पताल के दवा गोदाम में लगी आग, दवा और कंडोम जलकर हुए राख

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने मंडलीय अस्पताल के दवा गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की दोपहर आग लग गई. जिसमें लाखों की दवा और कंडोम आग में खाक हो गया. किसी तरह फायर ब्रिगेड की जवानों ने आग पर काबू पाया है.

Advertisement

विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में केंद्रीय दवा भंडारण की व्यवस्था की गई है. रविवार की दोपहर अचानक दवा के गोदाम में आग लग गई. जानकारी मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आगजनी में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई लेकिन इस सप्ताह में दूसरी बार भड़की आग में लाखों की दवा खाक हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है.

इस दौरान जहां अफरातफरी मची रही है वहीं आग लगने को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रहीं है.

Advertisements