Left Banner
Right Banner

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर महिला की तबीयत बिगड़ी, आरपीएफ की तत्परता से बची जान

चंदौली: डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास 22 फरवरी 2025 की देर रात एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वेटिंग हॉल के सामने मौजूद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को प्राथमिक सहायता दी.

महिला के परिजनों ने बताया कि उसकी सांसें रुक गई थीं और संभवतः उसे हार्ट अटैक आया था। स्थिति गंभीर देखते हुए आरपीएफ टीम ने तुरंत सीपीआर दिया, जिसके बाद महिला को होश आ गया.

मेडिकल टीम के मौके पर पहुंचने के बाद महिला की पहचान सोनी कुमारी, पुत्री किशोरी सिंह, निवासी टांकुप्पा, थाना गया, जिला गया (बिहार) के रूप में हुई. चिकित्सकों की सलाह पर महिला को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

आरपीएफ की तत्परता और प्राथमिक उपचार ने महिला की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी सराहनीय पहल से रेलवे सुरक्षा बल की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का उदाहरण सामने आया है.

Advertisements
Advertisement