सीधी: खेत में करंट लगने से किसान की मौत, गांव में शोक की लहर

Madhya Pradesh: सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुसमी के गैवटा गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक किसान की खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैवटा निवासी रामखेलावन सिंह (45 वर्ष) पिता मनी सिंह शनिवार की शाम अपने खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए थे. वे देवरी बांध की नहर से इलेक्ट्रिक मोटर पंप के माध्यम से खेत में पानी भर रहे थे। रात हो जाने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई, लेकिन उन्होंने सुबह तक इंतजार करने का निर्णय लिया.

रविवार सुबह जब परिजन और ग्रामीण खेत पहुंचे तो उन्होंने रामखेलावन सिंह को नहर की मेड़ पर मृत अवस्था में पाया. उनके पैर के तलवे में मोटर पंप का विद्युत तार चिपका हुआ था, जिससे साफ जाहिर हुआ कि करंट लगने से उनकी मौत हुई है। परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए.

सूचना मिलते ही भुईमाड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कुसमी भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

रामखेलावन सिंह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री और तीन पुत्रों को छोड़ गए हैं. इस आकस्मिक हादसे ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और सहायता की मांग की है ताकि परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव में इस दुखद घटना के बाद मातम पसरा हुआ है.

Advertisements