शेयर बाजार (Stock Market) लंबे समय से उथल-पुथल देखने को मिल रही है और बीता सप्ताह भी सेंसेक्स-निफ्टी के लिए बुरा ही साबित हुआ. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 628.15 अंक या 82% की गिरावट में रहा, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 133.35 अंक या 0.58% की गिरावट में रहा.
इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 में से आठ कंपनियों को तगड़ा घाटा हुआ और उनका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) कंबाइंड रूप से 1.65 लाख करोड़ रुपये घट गया. बाजार में मची भगदड़ के बावजूद भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस फायदे में रही और पांच कारोबारी दिनों में निवेशकों को ताबड़तोड़ 14,000 रुपये से ज्यादा की कमाई करा डाली. वहीं दूसरी ओर Tata की कंपनी टीसीएस को 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है.
Mukesh Ambani की कंपनी ने कराई कमाई
बीते सप्ताह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के निवेशक फायदे में रहे. खास बात ये है कि रिलायंस इन्वेस्टर्स ने कमाई ऐसे समय में की है, जबकि बाजार में उथल-पुथल के बीच टॉप-10 कंपनियों में से 8 को नुकसान उठाना पड़ा है. पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में Reliance Market Cap बढ़कर 16,61,369.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से निवेशकों की दौलत में 14,547.3 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही निवेशकों को फायदा कराने वाली दूसरी कंपनी बजाज फाइनेंस रही. Bajaj Finance MCap 384.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,20,466.75 करोड़ रुपये हो गया.
सबसे ज्यादा घाटे में TCS-Airtel
अब बात करते हैं उन आठ कंपनियों के बारे में जिनके निवेशकों की गाढ़ी कमाई बीते सप्ताह के पांच दिनों में डूब गई. इस मामले में सबसे आगे टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस रही. TCS Market Cap में 53,185.89 करोड़ रुपये की कमी आई और ये घटकर 13,69,717.48 करोड़ रुपये रह गया. वहीं दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल का नाम शामिल है, आंकड़ों को देखें तो Bharti Airtel MCap 44,407.77 करोड़ रुपये घट गया और ये गिरकर 9,34,223.77 करोड़ रुपये रह गया.
इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी घटी
टीसीएस और एयरटेल के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की मार्केट वैल्यू में भी गिरावट आई है और ये पिछले सप्ताह 18,235.45 करोड़ रुपये घटकर 8,70,579.68 करोड़ रुपये रह गई. इसके साथ ही HUL Market Cap 17,962.62 करोड़ रुपये घटकर 5,26,684.38 करोड़ रुपये पर आ गया.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आई कंपनी इन्फोसिस के मार्केट कैप (Infosys Market Cap) में 17,086.61 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये घटकर 7,53,700.15 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा ITC Market Value 11,949.42 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,01,750.43 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप (HDFC Bank Market Cap) 2,555.53 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,94,152.82 करोड़ रुपये रह गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक को 401.61 करोड़ रुपये का नुकसान उछाना पड़ा और SBI Market Cap 6,43,955.96 करोड़ रुपये पर आ गया.
रिलायंस का दबदबा कायम
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस का दबदबा बरकरार है. बीते सप्ताह मार्केट वैल्यू में आए उतार-चढ़ाव के बीच mukesh ambani ril पहले पायदान पर काबिज रही. इससके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.