सीधी: ग्राम पड़ैनिया में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला, तीन लोगों पर मामला दर्ज

सीधी: जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम पडेनिया में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब बिजली विभाग की टीम नरेंद्र सिंह परिहार के घर पर बिजली संबंधी कार्य करने पहुंची थी.

Advertisement

बिजली विभाग की टीम के अनुसार, स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक कर्मचारी के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. घटना में अजय मिश्रा, मंजू मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने की पुष्टि हुई है.

अजय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी बिना पूर्व सूचना दिए घर में घुस आए, जिससे घर की बच्चियां डर गईं. बच्चियों द्वारा शोर मचाने पर कर्मचारी वहां से भागने लगे और इसी दौरान खेत में गिरकर घायल हो गए.

वही उदयभान पटेल का आरोप है कि, बिजली कंपनी की टीम बिजली चोरी रोकने के लिए पहुंची थी यहां चोरी की बिजली जलाई जा रही थी विरोध करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

इस मामले में उदयभान पटेल की शिकायत पर थाना कोतवाली में अजय मिश्रा, मंजू मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना ने स्थानीय लोगों में खलबली मचा दी है और प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है.

Advertisements