उमरिया: मौत के साये में पल रही अवैध कोयला खदानों पर आखिरकार प्रशासन की नजर पड़ी. दो लोगों की जान जाने के बाद, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पाली थाना अंतर्गत ग्राम ओदरी में दर्जन भर से अधिक खतरनाक कोयला खदानों को सील कर दिया. ये खदानें ठाकुर बाबा क्षेत्र में गहरे गोफ के रूप में मौजूद थीं, जो किसी अनहोनी को दावत दे रही थीं.
सूत्रों के अनुसार, इन अवैध खदानों में कोयले की काली कमाई का खेल लंबे समय से जारी था। लेकिन जब इन जानलेवा खाइयों ने दो जिंदगी निगल लीं, तो प्रशासन हरकत में आया। शनिवार दोपहर खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से इन खतरनाक खदानों को मिट्टी से पाट दिया.
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद खनिज विभाग के नरबद सिंह आरमो और पाली पुलिस ने इस ऑपरेशन की निगरानी की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि, प्रशासन को यह कार्रवाई पहले करनी चाहिए थी, ताकि जानमाल का नुकसान न होता। अब सवाल यह उठता है कि, क्या इस अभियान के बाद अवैध खनन पर लगाम लगेगी, या फिर यह खेल प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर फिर शुरू हो जाएगा?