सतना में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर लोक निर्माण मंत्री सख्त: सब इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ जांच के दिए आदेश

सतना: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सतना में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. शनिवार को मझगवां ब्लॉक में एक सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान यह मामला सामने आया.

Advertisement

चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने मंत्री को बताया कि पिंडरा से बरुआ तक बनी सड़क सिर्फ तीन महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गई है. इस जानकारी पर मंत्री राकेश सिंह ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.

मंत्री ने मुख्य अभियंता को सब इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, तीन महीने में ही सड़क की खराब स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि, इस मामले में किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

Advertisements