Uttar Pradesh: करनैलगंज, गोंडा करनैलगंज क्षेत्र के नहवा परसौरा निवासी कुलदीप शुक्ला पुत्र वीरेंद्र शुक्ला ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है युवा कवि के रूप में प्रसिद्ध कुलदीप लखनऊ विश्वविद्यालय से परास्नातक करने के साथ वर्तमान में लड़ाकू विमान बनाने वाले संस्थान एचएएल लखनऊ में कार्यरत हैं. कुलदीप ने कड़ी मेहनत कर यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ में सफलता हासिल की.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया है. कुलदीप की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, विनोद शुक्ला, राम आधार पाण्डेय, एडवोकेट अरविन्द शुक्ला, आशीष शुक्ला, अधिवक्ता सुनील ओझा, डॉ प्रदीप शुक्ल, सौरभ शुक्ला, शिव कुमार पाण्डेय, राजेश पाण्डेय समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है.
क्षेत्र के ग्राम नगवा कला के मजरा पांडेपुरवा निवासी अवनिंद्र अवस्थी पुत्र हरिशंकर अवस्थी ने भी यूजीसी नेट में चयनित होकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अवनिंद्र की सफलता पर विजय शंकर अवस्थी, श्रीप्रकाश अवस्थी, कुंदन अवस्थी, प्रिंस अवस्थी सहित उनके परिजनों व गुरुजनों ने बधाई दी है.