हाथरस: कल से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू, जिले में 96 केंद्रों पर 45 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल…

 

Advertisement

हाथरस: जिले में यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है. कई विद्यार्थियों ने आज अपने परीक्षा केंद्र पहुंचकर सीटिंग व्यवस्था देखी और अपने रोल नंबर की जानकारी ली। प्रशासन ने परीक्षा को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है, जबकि सचल दल भी गठित किए गए हैं। परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग रूम स्थापित किया गया है.

सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

Advertisements