CG Panchayat Chunav 2025 Voting: छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का पंचायत चुनाव हुआ संपन्न, नक्सली इलाकों में जमकर हुई वोटिंग

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतिम चरण में आज 50 विकासखंडों में मतदान हुआ। मतगणना 24 फरवरी को होगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। तृतीय चरण में 30 हजार 990 पंच, 3 हजार 802 सरपंच, 1 हजार 122 जनपद सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हुआ है।

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने विकासखंड कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला बगिया में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-45 में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपना वोट डाला।

मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी जसमनी देवी, धर्मपत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।

अंतिम चरण में भैरमगढ़ जनपद के नक्सल क्षेत्रों में मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत बीजापुर जिले में अंतिम चरण का मतदान रविवार सुबह से जनपद पंचायत भैरमगढ़ हुआ। भैरमगढ़ जनपद क्षेत्र के मिरतुर, नेलसनार, कुटरू, जांगला, कोसलनार, फरसेगढ़, बेदरे, दरभा, सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह से मतदान के लिए बुजुर्गों, महिलाओं व पुरुषों की लाइन लगी रही।

मतदान केंद्रों में सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत भैरमगढ़ के सीईओ पीआर साहू ने बताया की जनपद पंचायत भैरमगढ़ के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 89 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।

विकासखण्ड के 175 वार्डों में पंच का तथा 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच का निर्वाचन हुआ। इसके अतिरिक्त 15 जनपद क्षेत्रों एवं 3 जिला पंचायत क्षेत्र में है।

पंच पद के 76 हजार 199, सरपंच पद के 17 हजार 191, जनपद सदस्य के 4 हजार 659 और जिला पंचायत सदस्य के 839 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहें हैं।

आज जिन विकासखंडों में चुनाव हुआ उनमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड कोटा एवं तखतपुर, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड मरवाही, जिला मुंगेली के विकासखण्ड पथरिया, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बलौदा एवं पामगढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड सक्ती एवं डभरा, जिला कोरबा के विकासखण्ड कटघोरा एवं पाली, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड तमनार, लैलूंगा एवं घरघोड़ा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड सारंगढ़ शामिल हैं।

इसके साथ जिला सूरजपुर के विकासखण्ड ओड़गी एवं प्रतापपुर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड वाड्रफनगर एवं रामचन्द्रपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड लुण्ड्रा एवं बतौली, जिला कोरिया के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड भरतपुऱ, जिला जशपुर के विकासखण्ड फरसाबहार, कांसाबेल एवं पत्थलगांव भी शामिल हैं।

इसी तरह जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड बलौदाबाजार एवं पलारी, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड फिंगेश्वर एवं देवभोग, जिला महासमुंद के विकासखण्ड महासमुंद , जिला धमतरी के विकासखण्ड नगरी, जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेरला एवं साजा, जिला दुर्ग के विकासखण्ड धमधा, जिला बालोद के विकासखण्ड गुरूर एवं गुण्डरदेही, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव में भी मतदान हुआ।

जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड अंबागढ़-चौकी, जिला जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड केशकाल एवं बड़ेराजपुर, जिला बस्तर के विकासखण्ड बास्तानार बकावण्ड तथा तोकापाल, जिला नारायणपुर के विकासखण्ड ओरछा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के विकासखण्ड कुआकोण्डा, जिला सुकमा के विकासखण्ड कोन्टा तथा जिला बीजापुर के विकासखण्ड भैरमगढ़ में मतदान हुआ।

Advertisements