छात्र कर रहा IIT की तैयारी, पिता ने रखी अनोखी शर्त, बेटे ने भी कर दिया ये वादा… लोग करने लगे तारीफ

कर्नाटक की राजधनी बेंगलूर से बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पिता-पुत्र में गजब का समझौता हुआ है. पिता ने इस समझौते का अपने हाथ से लेटर लिखा. दोनों में जो समझौता हुआ उसका लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पिता अपने बेटे को आईआईटी में दाखिला मिलने पर अपनी सैलरी का 40% देने का वादा कर रहे हैं. वहीं बेटे ने भी दिल छूने वाली बात कह दी है.

Advertisement

हर मां-बाप का सपना होता है कि वे अपने बच्चों को अच्छा भविष्य प्रदान करें. कई बार परिजनों को अपने बच्चों पर अच्छी शिक्षा और बेहतर ग्रेड लाने के लिए कई शर्तें थोपते हुए देखे जाते हैं. इस बीच परिजन अपने बच्चों से वादा करते हैं कि अगर वे अच्छे अंक लाएंगे तो वे उन्हें गिफ्ट देंगे. अब एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को आईआईटी में दाखिला मिलने पर अपनी सैलरी का 40% देने का वादा कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर

बाप-बेटे के समझौते वाला लेटर सोशल साइट रेडिट पर पोस्ट किया गया है. Upset_Design_8656 नाम के यूजर्स ने रेडिट पर अपने पिता के हस्तलिखित लेटर की तस्वीर साझा की. इसमें एक पिता को अपने बेटे के साथ कॉलेज में दाखिले के संबंध में एक अजीब समझौता करते हुए देखा जा सकता है. बेटे ने लेटर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘मेरे पिता ने एक घोषणा की.’

बाप-बेटे में गजब का समझौता

इस पोस्ट में पिता ने बेटे से वादा किया है कि अगर उसका दाखिला आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी या बिट्स पिलानी जैसे शीर्ष संस्थान में हो जाता है तो वह अपने बेटे को रिटायर होने तक हर महीने अपने वेतन का 40% हिस्सा देंगे. वहीं, बेटे ने कहा है कि उसको दूसरे या तीसरे स्तर के कॉलेज में दाखिला मिल जाता है, तो वह उनके रिटायरमेंट तक उन्हें 100% वेतन देगा.

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, इसपर अन्य यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या आपके पिता एलआईसी एजेंट हैं? उन्होंने कितनी खतरनाक योजना बनाई है.’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ‘पिता फिर से दावा कर रहे हैं कि 40 प्रतिशत धनराशि उनके बेटे की फीस पर खर्च की गई.’

Advertisements