Madhya Pradesh: मैहर में रविवार को एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने बौद्ध धर्म के अंतिम संस्कार से लौट रहा था, तभी एनएच 30 पर तेज रफ्तार कार से उसकी बाइक टकरा गई, दुर्घटना में युवाओं की मशीन पर ही मौत हो गई.
Advertisement
दुर्घटना रविवार शाम करीब 6 बजे एनएच 30 पर अमरपाटन के पड़हा गांव के पास हुई. मृतक की पहचान वीरदत्त गांव के 40 वर्षीय राजेश पटेल के रूप में हुई है. वह ग्राम ज़िरिया में एक अज्ञात के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहा था. टक्कर के बाद कार चालक रीवा की तरफ भाग गया.
अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपीठ के अनुसार, हाईवे एम्बुलेंस 1033 की मदद से मृतक के शव को सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया. पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में है.
Advertisements