कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां किसी फिल्मी सीन की तरह एक लव स्टोरी में विवाद हुआ है. एक कपल के बीच 9 साल से प्यार चला आ रहा था. एक दिन गर्लफ्रेंड को मालूम हुआ कि जिसे वह दिल दे बैठी है, वो एक बदमाश है और पुलिस की लिस्ट में हिस्ट्रीशीटर है. इसके बाद गर्लफ्रेंड ने अपना प्यार ठुकरा दिया और बॉयफ्रेंड से दूरी बना ली. इसपर बॉयफ्रेंड इतना गुस्सा हुआ वह गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा और उसकी गाड़ियों में आग लगा दी.
घटना बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन के पास की है. यहां की एक युवती द्वारा अपने प्यार को ठुकराने पर उसकी कार और बाइक में आग लगाने की घटना हुई है. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वह एक बदमाश है. पीड़ित युवती पिछले 9 वर्षों से इससे प्यार करती थी. हालांकि, वह कुछ महीनों से राहुल से दूरी बनाए हुए थी. इससे नाराज राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया और उसकी कार और बाइक में आग लगा दी.
सुरक्षाकर्मियों को धमकाया, कार में लगाई आग
नाराज राहुल अपने साथियों के साथ युवती के घर गया और उसे चेतावनी दी कि वह उसके अलावा किसी और से शादी न करे. उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की 2 कारों और 1 बाइक को भी आग लगा दी. उसने उसके परिवार को डराने के इरादे से आग लगाई थी.घटना के मुताबिक, राहुल समेत करीब चार लड़के रात में युवती के घर पहुंचे थे. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को चाकू दिखाकर धमकाया, इस बीच युवती की फोटो दिखाई और उससे पूछा कि उसके पास कौन सी कार है. इसके बाद वे अंदर गए, कार का शीशा तोड़ दिया, उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. एक कार में आग लगाने के बाद उन्होंने दूसरी कार में भी आग लगा दी.
डकैती और चोरी समेत 18 मामले हैं दर्ज
इस अपार्टमेंट में लगभग 45 परिवार रहते हैं. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इस घटना में दो कारें जलकर राख हो गईं. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, डकैती और चोरी सहित 18 मामले दर्ज हैं. इससे पहले पुलिस ने राहुल के पैर में गोली मार दी थी. राहुल के खिलाफ इतने सारे मामले होने के बावजूद युवती पिछले 9 वर्षों से इस बदमाश से प्यार करती रही.