Madhya Pradesh: सिंगरौली में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी की ग्राम पंचायत खुरमुचा से काटकर बनी ग्राम पंचायत बसाही के महुआ टोला दलित बस्ती अब पानी की समस्या से जूझ रही है. एक कूप पर आधारित पानी व्यवस्था गर्मी में हर साल साथ छोड़ देती है.

Advertisement

जिसके कारण ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर स्थित खुरमुचा ग्राम पंचायत में जाकर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। महिलाएं सिर पर बाल्टी व गगरी रखकर जंगल के रास्ते पानी लेने के लिए समूह बनाकर जाती है। सालों से ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत बसाही की महुआ टोला दलित बस्ती में एक कूप है। जिससे पूरी बस्ती के लोग पानी पीते हैं लेकिन गर्मी शुरू होते ही पानी का स्तर गिरने लगता है। धीरे-धीरे कूप सूख जाता है। इसके सिर पर बाल्टी रखकर पानी लते हुए ग्रामीण. बाद गांव में पानी के लिए हाहाकार मचनी शुरू हो जाती है. इस साल अभी से कूप का जलस्तर गिरने लगा है.

इसलिए ग्रामीण मजबूर होकर खुरमुचा के स्कूल पर लगे हैंडपंप से पीने के लिए पानी लाने लगे हैं. पिछले साल भी पानी की समस्या थी लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। इस साल गर्मी में पानी की समस्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी से कूप सूखने की स्थिति में पहुंच चुका है।

Advertisements