बिहार के बेगूसराय में महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले सांप को मारने की कोशिश के दौरान जो हुआ वह हैरान करने वाला था. दरअसल, यहां एक खेत में अचानक शिवलिंग निकल आया. शिवलिंग के बाहर आते ही सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष इसे बाबा भोले का चमत्कार मानते हुए पूजा अर्चना करने लगे.
यह शिवलिंग बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र के परना पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मिला है.आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर शिवलिंग को ईट से घेर दिया गया है और उसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष भक्त बाबा भोले की पूजा में जुट गए हैं. शिवलिंग को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बाहर जंगल में स्थानीय लोगों ने कई बार एक बड़ा सांप देखा था.
इससे लोगों में दहशत थी और शनिवार की रात जब वह दोबारा दिखा तो कई युवा उसे मारने के लिए दौड़े. तभी कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था. लड़कों ने जंगल के पास जाकर डंडा चलाया तो सांप तो जंगल में भाग गया लेकिन डंडा किसी पत्थर से टकराया और इस दौरान एक बुजुर्ग भी गिर गए. उन्हें पत्थर से चोट लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उस जगह को देखा और खुदाई शुरू की तो एक शिवलिंग प्रकट हो गया.
गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह से फैल गई. इससे गांव में घर- घर से लोग शिवलिंग की पूजा पाठ करने के लिए उमड़ पड़े.
दूर-दूर से भी श्रद्धालु आकर शिवलिंग की पूजा और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. स्थानीय महिंद्र महतों ने बताया कि शनिवार की शाम 7 बजे वह अपनी दिनचर्या पर निकले ही थे, तभी उन्होंने गांव में एक जगह जमीन पर एक काले सांप को देखा. उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी थी. इसके बाद काफी संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों को वहां सांपों को मारने के दौरान शिवलिंग मिला है. शिवलिंग मिलने के बाद से गांव में भोले बाबा के भक्त पूजा पाठ के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. स्थानीय लोग सरकार जिला प्रशासन से इस जगह को मान्यता देकर भव्य मंदिर बनाने की भी मांग करने लगे हैं.