प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर वे मंच पर नहीं नीचे लगी कुर्सी पर बैठे। कार्यक्रम में देशभर के 300 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इनके साथ ही 50 से ज्यादा देशों के 133 डेलिगेट्स के साथ 18 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं।
पीएम मित्र पार्क सहित मप्र की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करती मध्य प्रदेश की नदी जोड़ो परियोजना, धार का पीएम मित्र पार्क और कूनो में चीतों के कुनबा सहित प्रदेश की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव किया जा सकेगा।
नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ भी
जीआईएस में सात विभागीय सम्मेलन होंगे, जिनमें आईटी प्रौद्योगिक, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यरण, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ होगा। जीआईएस के लिए 31,659 पंजीयन हुए है।
उद्योग जगत से 3,903 विशेष आमंत्रित एवं डेलिगेट्स, 3398 स्टार्टअप, 133 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी, 562 एनआरआई एमपी प्रवासी, 249 उद्योग संघ के प्रतिनिधि और विभिन्न सत्र एवं विभागीय समिति के 10491 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
जीआईएस सम्मेलन में 200 भारतीय कंपनियों के चेयरमैन/एमडी, 200 विश्व स्तरीय कपंनियों के सीईओ, 20 भारतीय यूनिकार्न के संस्थापक, 50 देशों के राजनयिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे है।