प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 10 प्रमुख हस्तियों को मोटापे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए नॉमिनेट किया. इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अभिनेता मोहनलाल शामिल हैं.
यह पहल रविवार को उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे को नियंत्रित करने और स्वास्थ्य सुधारने के आह्वान के एक दिन बाद आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं इन लोगों को नॉमिनेट करता हूं कि वे मोटापे के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करें और खाने में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाएं.’
इन हस्तियों को किया नॉमिनेट
पीएम मोदी ने लिखा, ‘मैं इनसे आग्रह करता हूं कि वे भी 10 अन्य लोगों को नॉमिनेट करें ताकि यह आंदोलन और बड़ा हो सके.’ प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी गायक और अभिनेता निरहुआ, शूटिंग चैंपियन मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी, अभिनेता आर. माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और सांसद सुधा मूर्ति को नॉमिनेट किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे से लड़ने की अहमियत पर जोर दिया था. उन्होंने लोगों से खाने में कम तेल का इस्तेमाल करने और तेल का सेवन 10 प्रतिशत कम करने का चैलेंज 10 अन्य लोगों को देने की अपील की थी.
पीएम ने स्पेस साइंस से लेकर AI और स्पोर्ट्स पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्पेस साइंस से लेकर AI और स्पोर्ट्स तक कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा, ‘इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है. क्रिकेट में सेंचुरी का रोमांच क्या होता है, यह तो हम सब भली-भांति जानते हैं. लेकिन आज मैं आपसे भारत की स्पेस में बनाई शानदार सेंचुरी के बारे में बात करने वाला हूं.’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना है. यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है.’