MP में बच्ची से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद टांगें चीरने की कोशिश… सिर दीवार में दे मारा

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने न सिर्फ नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया, बल्कि दुष्कर्म के बाद हत्या करने का प्रयास भी किया और इसके लिए बच्ची से हैवानियत की।

Advertisement

स्वजन के अनुसार, होश आने पर बच्ची ने बताया कि आरोपित ने दुष्कर्म के लिए उसका सिर कई बार दीवार में मारा और टांग पर पैर रखकर चीरने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच बच्ची के छोटे भाई और अन्य कुछ बच्चों ने आरोपित को देख लिया। वे चीखने लगे तो आरोपित मासूम को छोड़ कर भाग गया। बच्चों की निशानदेही पर ही आरोपित की पहचान हुई है।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी की दोपहर गांव में आरोपित किशोर ने शराब के नशे में पांच साल की मासूम बच्ची को सूने मकान में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल में डाक्टरों ने सर्जरी करके बच्ची को बचाया।

गाल पर दांतों से काटा

स्वजन के अनुसार, मासूम बच्ची ने होश में आने के बाद बताया कि घटना के बाद आरोपित ने उसे गाल में दांतों से काटा, नाखूनों से नोंचा। बाल पकड़ कर सिर कई बार दीवार में दे मारा, ताकि वह मर जाए और उसकी पहचान न हो सके।

आरोपित के बालिग होने में सिर्फ दो माह शेष

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अंकसूची के हिसाब से आरोपित युवक 17 साल 10 महीने का है। इस मामले में न्यायालय तय करेगा कि मामले की सुनवाई के दौरान आरोपित युवक को बालिग की तरह माना जाएगा या फिर नाबालिग की तरह। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सड़क पर उतरे गुस्साएं लोग फांसी की मांग की

पांच साल की मासूम से दरिंदगी से आक्रोशित दिनारा के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने रैली निकाली। महिलाओं ने धरना भी दिया। थाने पर प्रदर्शन किया और वहां एसडीओपी को ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी की सजा के लिए पैरवी करने की मांग की। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करके सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने लिखा कि शिवपुरी के दिनारा में शराब के नशे में सिरफिरे ने पांच साल की मासूम से दुष्कर्म किया। इसे डॉ. मोहन यादव सरकार की एक और आपराधिक लापरवाही ही कहा जाएगा, क्योंकि मासूम बच्चियों से दुष्कृत जैसे गंभीर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और भाजपा बेपरवाह बनी हुई है।

Advertisements