hardoi: तीसरी के छात्र को ‘मुर्गा’ बनाकर पीठ पर बैठ गया टीचर, क्लास में दर्द से कराहता रहा मासूम, पैर फ्रैक्चर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि टीचर ने 10 वर्षीय छात्र से क्लास में पढ़ाते समय एक सवाल पूछा था. पूछे गए सवाल का जवाब ना देने पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की और उसे क्लास में ही ‘मुर्गा’ बना दिया.

Advertisement

इतना ही नहीं मासूम बच्चे को ‘मुर्गा’ बनाने के बाद टीचर उसके ऊपर सवार भी हो गया, जिससे बच्चा असंतुलित होकर गिर गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. उसको कान से सुनाई देना भी बंद हो गया है. टीचर की इस करतूत पर जब बच्चे की मां ने शिकायत की तो वह बच्चे के इलाज के लिए 200 रुपये देने लगा. फिलहाल, मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.

दरअसल, पूरा मामला मामला हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके के बिरौरी गांव का है. यहां पर कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र में झाला पुरवा गांव के निवासी अच्छे कुमार का 10 वर्षीय बेटा राहुल शनिवार को स्कूल गया था. राहुल स्कूल में कक्षा 3 का छात्र है. आरोप है कि स्कूल के टीचर हर्षित तिवारी ने क्लास में ही उससे कोई सवाल पूछा जिसका जवाब राहुल नहीं दे पाया. इस बात को लेकर गुस्साए टीचर ने पहले छात्र को जाति सूचक अपशब्द कहे फिर गाली-गलौज किया.

इतने से भी मन नहीं भरा तो मासूम छात्र राहुल की पिटाई करने के बाद उसे ‘मुर्गा’ बना दिया. हद तो तब हो गई जब क्लास में ‘मुर्गा’ बने छात्र के ऊपर आरोपी टीचर बैठ भी गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गया और गिरने से छात्र का पैर टूट गया. टीचर की इस करतूत से घायल बच्चा क्लास में ही दर्द से कराहता रहा. बाद में स्कूल के ही कुछ दूसरे बच्चों के साथ वह घर पहुंचा, जहां उसने पूरी बात अपने परिजनों को बताई.

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. उसको सुनाई भी काम दे रहा था. टीचर की बेरहमी के बाद जब बच्चे की मां इस बात की शिकायत करने स्कूल पहुंची तो टीचर ने पिटाई से इनकार करते हुए बच्चे की मां को 200 रुपये देते हुए कहा कि जाकर उसका इलाज करा लेना.

जिसके बाद रविवार को पूरे मामले की सूचना बिलग्राम कोतवाली में दी गई. बिलग्राम कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया कि टीचर द्वारा बालक की पिटाई का मामला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. आरोपी टीचर को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया है.

Advertisements