अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव कुएं में मिला, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी : मोहनगंज थाना क्षेत्र के फतेहगंज मजरे फूला गांव में रविवार रात एक 18 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहगंज गांव निवासी छोटेलाल की पुत्री मंशा देवी (18) रविवार शाम शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और गांव के बाहर खेतों के पास स्थित कुएं के पास उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं. संदेह होने पर जब ग्रामीणों ने कुएं में जाल डाला, तो मंशा का शव बरामद हुआ.

 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर मोहनगंज थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.

घटना को लेकर गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

Advertisements