मस्जिद में झाड़फूंक, फिर छेड़खानी… 5 महीने तक कचोटती रही दरिंदगी की घटना; महिला की आपबीती

गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने साथ हुए छेड़खानी का मुकदमा 5 महीने के बाद लिखवाया. मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. मामला सितंबर 2024 का है जब महिला सिर में दर्द होने पर पास की ही मस्जिद में झाड़फूंक करवाने के लिए गई थी. वहीं पर एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ने उसे अपने पास बुलाकर आपत्तिजनक बात कहीं. इसी दौरान जब महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी थी.

Advertisement

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला जब 17 सितंबर 2024 को सिर में अचानक दर्द होने के कारण पास के ही एक मस्जिद के पास मौलवी से झाड़फूंक करने के लिए गई थी. इस मस्जिद के बगल में नीम के पेड़ के नीचे दूसरे समुदाय का आरोपी व्यक्ति बैठा हुआ था. आरोपी ने महिला को पहले अपने पास बुलाया और फिर उस पर अश्लीलता की हद पार करते हुए छेड़खानी का प्रयास किया. इस दौरान जब महिला ने उसका विरोध किया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.

महिला को जबरदस्ती की थी कार में बैठाने की कोशिश

मामला यहीं नहीं रुका इस घटना के बाद महिला एक दिन दिलदारनगर गई थी. इस दौरान वह शापिंग करके घर लौट रही थी, तभी रास्ते में आरोपी ने उसे पकड़ कर गाड़ी पर बैठने का जबर्दस्ती कोशिश की. जब महिला ने उसका विरोध किया तो वह अश्लील हरकत करते हुए मौके से भाग गया. इन दोनों घटनाओं के बारे में जब महिला ने अपने परिवार को बताया तो उन लोगों ने समाज में बदनामी होने डर से मामले को शांत करा दिया, लेकिन महिला अंदर ही अंदर इस बात को लेकर घुट रही थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद महिला ने हिम्मत करके आरोपी के खिलाफ दिलदारनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements