बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के हुजूरपुर पयागपुर रोड पर स्थित नहर की पुलिया के नीचे दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पास में युवकों की क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली है. सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हुजूरपुर – पयागपुर मार्ग पर घिसियौना चौराहे से नहर स्थित है. नहर में दो युवकों के शव और बाइक सोमवार सुबह छह बजे लोगों ने पड़ा देखा. इस पर पुलिस को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों को बाहर निकाला तो सभी मृत मिले.
इस पर उनके पास मिले आधार कार्ड से जांच की गई तो मृतक की पहचान हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गुलरिहा गाजीपुर के मजरा वोटनपुरवा निवासी इंद्र कुमार पुत्र राम कैलाश और कोतवाली देहात के हरिहरपुर रैकवारी गांव निवासी रामानंदे (28) पुत्र बृजलाल के रूप में हुई. बाइक संख्या यूपी 43 बीई 3951 भी उन्हीं की निकली. जिस पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तड़के सुबह हादसे में हुई मौत
थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि सुबह लगभग तीन बजे बाइक सवार हादसे का शिकार हुए और बाइक समेत नहर में गिर गए. जिससे मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.