MP में दो लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी समूह, पैदा होगा एक लाख 20 हजार रोजगार

मध्य प्रदेश में हो रहे इन्वेस्टर्स समिट में अदाणी ग्रुप ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. अदाणी ग्रुप ने यहां करीब 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. ये निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट मीटर, पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन और थर्मल एनर्जी जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में किए जाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा, 1 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश को लेकर भी उन्नत स्तर की बातचीत चल रही है.

1.20 लाख से अधिक नौकरियां

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बताया कि मध्य प्रदेश में इतने बड़े निवेश से साल 2030 तक 1,20,000 से अधिक नौकरियों का सृजन होगा. अदाणी ग्रुप ने कहा कि नया निवेश राज्य के औद्योगिक विकास को और मजबूत करेगा और भारत के आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के विजन के अनुरूप होगा.

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने कहा, ‘ये केवल निवेश नहीं हैं, बल्कि ये मध्य प्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास में राष्ट्रीय नेता बनाने की दिशा में एक साझा यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव हैं.’

अतिरिक्त ₹1 लाख करोड़ के निवेश की योजना

अदाणी ग्रुप जल्द ही ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक प्रमुख एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोयला गैसीकरण परियोजना में भी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकता है. अब तक, अदाणी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एग्री सेक्टर्स में 25,000 से ज्यादा नौकरियां मिली हैं.

कई राज्यों में बड़े निवेश की घोषणा

हाल ही में, अदाणी ग्रुप ने केरल में अगले पांच वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी. अदाणी पोर्ट्स और SEZ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करन अदाणी ने इंवेस्ट केरल ग्लोबल समिट में कहा था, ‘केरल विकास और प्रगति का एक मॉडल बन रहा है, और हम अदाणी समूह के रूप में इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं.’

मध्य प्रदेश और केरल ही नहीं, बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में बड़े पैमाने पर निवेश कर अदाणी ग्रुप, भारत के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना बना रहा है.

Advertisements